
Last Updated:
UPPSC PCS Mains 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 मुख्य परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. यह परीक्षा 29 जुलाई को शुरू होगी. आयोग ने नोटिस जारी करके बताया है कि परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित क…और पढ़ें

UPPSC PCS Mains 2024 : पीसीएस मेंस एग्जाम दो शिफ्ट में होगा.
हाइलाइट्स
- यूपीपीसीएस मेंस 2024 परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक होगी.
- परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी.
- 947 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आयोग ने यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच दो जिलों — प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी; पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न कराई जाएगी.
आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 29 जून रविवार को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी. 30 जून को सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय पेपर, 1 जुलाई को सामान्य अध्ययन तृतीय और चतुर्थ पेपर तथा 2 जुलाई को सामान्य अध्ययन पंचम और षष्ठम पेपर का आयोजन किया जाएगा.
947 पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 947 पदों को भरा जाएगा. सबसे अधिक 258 पद नायब तहसीलदार के लिए हैं. इसके अलावा वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर के 196, वाणिज्य कर अधिकारी के 142, डिप्टी कलेक्टर के 37, डिप्टी एसपी के 17, खंड विकास अधिकारी के 72, उपकारापाल के 60 और उप निबंधक के 40 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.
अन्य महत्वपूर्ण पदों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्ड, अधीक्षक कारागार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के पद शामिल हैं.
इससे पहले 28 फरवरी 2025 को पीसीएस प्री 2024 का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें कुल 15066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे.
पहले होनी थी 220 ही पदों पर भर्ती
दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बिजनौर के मोहम्मद राजा ने आरटीआई के माध्यम से आयोग से भर्तियों की जानकारी मांगी थी. इसी आरटीआई के ज़रिए यह भी पता चला कि विज्ञापन संख्या A-1/E-1/2024 में पहले 220 पदों की सूचना थी, जो बढ़कर अब 947 पदों तक पहुंच गई है. हालांकि, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा शेड्यूल में बदलाव संभव है.

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें