
जानिए प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में 43.1 डिग्री, अलवर 40.5 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री, बाड़मेर में 47.5 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री, जोधपुर में 44.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.1 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
माना जा रहा है कि आगामी दो से तीन दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। नौतपा से पहले कुछ इलाकों में बारिश से तापमान में हल्की गिरावट होगी। मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीट वेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ आगों में हीटवेव तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।