
39 पाठ्यक्रमों में सीट आवंटन के परिणाम जारी, 2 अगस्त से सत्यापन
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के 39 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के परिणाम मंगलवार की देर शाम जारी कर दिए गए। सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थी को प्रवेश पोर्टल पर जाकर अपना शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीए, बीएससी, बीटेक, एलएलएम तथा एमएससी कृषि को छोड़कर सभी स्नातक एवं परास्नातक कोर्सेज के आवंटन परिणाम जारी हो गए हैं। शेष कोर्सेज के परिणाम भी चरणबद्ध रूप से जारी होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल से प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें। इसे लेकर अभ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए 2 से 6 अगस्त के बीच संबंधित संकायों, विभागों या कॉलेजों में उपस्थित होना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रवेश को अंतिम माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश से संबंधित सभी जानकारियां प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध हैं। जिन कोर्सेज में प्रथम चरण के बाद सीटें रिक्त रहती हैं, वहां द्वितीय चरण की काउंसलिंग की सूचना जल्द दी जा जाएगी।