
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पंचायत सचिव को धमकाते हुए जूते से मारने की बात कहते सुने जा रहे हैं। 3 मिनट का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का सरकारी कर्मचारी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पंचायत सचिव को जूते से मारने की बात कर रहे हैं। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नौकरी से भी निकलवाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। करीब 3 मिनट का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था। लेकिन सचिव ने विधायक को पहचाना नहीं, और आम आदमी की तरह बात करने लगा। जिससे भाई वीरेंद्र भड़क गए। हालांकि हिन्दुस्तान ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऑडियो में बातचीत शुरू करते हुए आरजेडी विधायक ने फोन करते हुए कहा कि मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं, इस पर पंचायत सचिव ने जवाब देते हुए कहा- बोलिए इस पर भाई वीरेंद्र नाराज होकर बोले- अरे तुम नहीं पहचाना, हम कौन बोल रहे हैं? पंचायत सचिव बोला- नहीं हम नहीं पहचानते कौन हैं इतना कहना था कि आरजेडी विधायक का पारा हाई हो गया। उन्होने कहा कि मनेर के विधायक कौन हैं, तुम को पता नहीं है, फिर काहे का सरकारी कर्मचारी है। तुम को पता होना चाहिए। तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तुम बोलेगा कि बोलिए। फिर सचिव ने कहा कि आप अपना परिचय दीजिएगा तब तो पहचानेंगे।
विधायक ने कहा कि भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है. तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? तुम नहीं जानता है? पूरा हिंदुस्तान जानता है, हमको और तुम नहीं जानता. इंग्लैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम। उन्होने आगे कहा कि जूता से मारेंगे तुमको खींच कर, तुम रिकॉर्ड करो चाहे, कुछ करो. तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए, और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं।
विधायक के इस बर्ताव से भड़के पंचायत सचिव ने यहां तक कह दिया, जाइए जहां शिकायत करना है कर दीजिए और मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। इस दौरान दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई। विधायक ने सचिव से कहा कि रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है, उसको बनवाए. कब का आवेदन गया हुआ है। टेढ़ई से काम मत करो, कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो।