
एयरटेल 279 रुपये का रिचार्ज
कंपनी ने बताया है कि वह 279 रुपये के दो रिचार्ज लाई है। पहला एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले ऐप के जरिए डायरेक्ट सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। उसमें नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ जी5, जियोहॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 1 महीना है। दूसरा प्लान 279 रुपये का ही एयरटेल थैंक्स ऐप से लिया जा सकता है। यह प्रीपेड कंटेंट ओनली पैक है, जिसमें 1जीबी डेटा के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5, जियोहॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन सभी डिवाइसेज पर चलेगा। जियोहॉटस्टार पर लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल्स देखे जा सकेंगे। इसी तरह जी5 का ओरिजिनल कंटेंट भी यूजर देख पाएंगे।
यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस रिचार्ज पर आपको अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। डेटा भी सिर्फ 1 जीबी दिया जाएगा। ऐसे यूजर जिन्हें कॉल और एसएमएस करने हैं, उन्हें इस प्लान के साथ दूसरा रिचार्ज भी कराना होगा। हालांकि एयरटेल ने इस मुश्किल को थोड़ा आसान बनाते हुए 598 रुपये और 1729 रुपये का बंडल्ड पैक भी पेश किया है।
एयरटेल 598 रुपये और 1729 रुपये के रिचार्ज
598 रुपये के बंडल्ड पैक पर एयरटेल 28 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5, जियोहॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की गई है। कंपनी ने किसी कैपिंग का जिक्र नहीं किया है, जिसका मतबल है कि आप जी-भरकर 5जी इंटरनेट चला पाएंगे। उसके लिए आपके एरिया में एयरटेल का 5जी होना चाहिए और आपका फोन भी 5जी होना जरूरी है। इसी तरह के फायदे 1729 के रिचार्ज पर भी दिए जाएंगे, लेकिन वहां वैलिडिटी 84 दिनों की मिलेगी। ये सभी रिचार्ज उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकते हैं जो इन गर्मियों में ओटीटी का लुत्फ उठाना चाहते हैं।