
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी चेतावनी के कुछ घंटों के भीतर ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज़ हवाओं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो दी, लेकिन कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कई जगह पेड़ भी टूटने की जानकारी है.
दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई ज़िलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं, भारी बारिश, और गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी थी. इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. इसके कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.
कई इलाकों में जलभराव, मिंटो ब्रिज पर कार डूबी
तेज बारिश के चलते राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मिंटो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया. मिंटो ब्रिज पर एक कार पानी में डूबी हुई पाई गई. यह स्थान हर बार तेज बारिश के बाद जलभराव के लिए जाना जाता है. इसके चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.
विमान सेवाएं प्रभावित
मौसम की खराबी का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. इंडिगो ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम और हवाई यातायात में भीड़ के कारण उसकी उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें.
इंडिगो ने एक घंटे बाद एक और अपडेट देते हुए बताया कि दिल्ली में मौसम में सुधार हो रहा है, लेकिन एयर ट्रैफिक की भीड़ अभी भी बनी हुई है, जिससे उड़ानों पर असर संभव है.
स्पाइसजेट और एयर इंडिया की चेतावनी
स्पाइसजेट ने भी कहा कि मौसम की खराबी के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर असर पड़ सकता है और यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह दी. वहीं एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
देर रात से शुरू हुआ मौसम का बदलाव
शनिवार की शाम से ही राजधानी में बादल घिरने लगे थे और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही थी. देर रात करीब 2 बजे के बाद कई इलाकों में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली और नोएडा जैसे इलाकों में तेज बारिश, जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी बूंदाबांदी और आंधी देखी गई.
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी. दिन का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है. 22 मई से 28 मई के बीच राजधानी में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और 26 व 28 मई को यह 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के तापमान में भी इजाफा होगा, जो 22 मई को 21 डिग्री से बढ़कर सप्ताह के अंत तक 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
IMD ने दी थी पहले से चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को साफतौर पर कहा था कि अगले कुछ घंटे उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, यह वेदर सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बना है, जो राजस्थान होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद). हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश और तेज हवा का रेड अलर्ट जारी किया था.