
देशभर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश का सिलसिला जारी है. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. यहां भी कल (22 जुलाई) जमकर बरसात हुई. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से लुटियंस दिल्ली में भी जल जमाव हो गया. जिससे जनपथ रोड का एक हिस्सा जलमग्न हो गया तो जनपद से जंतर-मंतर रोड जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई, कई दुकानों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत और भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज भी जमकर बरसेंगे बादल
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. यानी बारिश की तादाद अच्छी खासी होगी, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
अन्य राज्यों की बात करें तो स्काईमेट के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा का दक्षिणी तट और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्से, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
—- समाप्त —-