
.
बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने सभी वोकेशनल डिग्री कोर्स की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें बीबीए, बीटीएसपी और बायोटेक शामिल हैं। परीक्षाएं 8 से 18 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने दी है। सभी वोकेशनल कोर्स की परीक्षा विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित एग्जामिनेशन हॉल में होगी।
यहां एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा और यूवीके कॉलेज कड़ामा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीटीएसपी और बायोटेक के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर एग्जाम 2025 के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 30 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फर्स्ट ईयर का परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा। सेकंड और थर्ड ईयर के परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन जमा करने होंगे। परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के सभी निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाएगी।
ऑनलाइन-ऑफलाइन फॉर्म जमा किए जाएंगे