
.


इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कांवरिये पटना गायघाट से गंगाजल लेकर 115 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। बिहार में एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल मौजूद है। इन्हीं में अरवल एवं औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ धाम है। कहा जाता है कि भगवान श्री राम ने स्वयं अपनी हाथों से यहां शिवलिंग की स्थापना की थी ।इस क्षेत्र में प्रसिद्ध महर्षि च्यवन ऋषि का आश्रम भी है। महर्षि ने इसी क्षेत्र में तपस्या की थी। इतना अधिक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल को बिहार के मानचित्र पर लाने के लिए कांवरिया संघ के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों से कांवरिया संघ प्रत्येक वर्ष इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिव भक्तों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन करता है। इस शिविर में प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवरिया पहुंचते हैं।
कांवरियों की सुविधा के लिए निशुल्क चिकित्सा, भोजन, चाय, गरम पानी, इत्यादि की व्यवस्था की जाती है। शिव भक्तों की सेवा करना अपने आप में एक बहुत बड़ी पूजा है । भाजपा नेता शंकर सिंह, पिंटू शर्मा,रमेश पांडे,संघ के अध्यक्ष बाबू मुखिया समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संयोजक पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया। प्रसिद्ध लोक गायक भरोसा यादव के द्वारा एक से बढ़कर एक शिव भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा परियारी बाजार शांतिपुरम में बाबादूधेश्वर नाथ कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन महिला कांवरिया बम पियरिया देवी ने शिव मंत्र उच्चारण के साथ किया इस। मौके पर पियरिया देवी ने कहा कि सावन का महीना आस्था, पुण्य और सेवा का प्रतीक है।
सिटी रिपोर्टर|मखदुमपुर बाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन के तीसरे रविवार के दिन 50 हज़ार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। रविवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगा एवम बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया। श्रद्धालु पहाड़ी इलाका के हथियाबोर, पातालगंगा एवं बावन सीढ़ियां इलाके में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और कतार में खड़े होकर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया, मौके पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। वही मंदिर के चारो तरफ बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, मेडिकल सुविधा, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग इत्यादि की सुविधा की गई है। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा बोल बम हर हर महादेव की जय घोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा । मंदिर के प्रबंधक भानु प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि सावन के तीसरे रविवार पर 50000 से अधिक श्रद्धालुओं जलाभिषेक किया ।