
Last Updated:
August 2025 Bank Holidays: अगस्त 2025 में अगर आप बैंक का कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि इस महीने कई त्योहारों और रविवार-शनिवार की छुट्टियों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे। इस बार …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- अगस्त 2025 में बैंक 16 दिनों तक बंद रहेंगे.
- राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों के कारण छुट्टियां ज्यादा हैं.
- डिजिटल बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों में भी उपलब्ध रहेंगी.
स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के साथ-साथ हर रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी बैंकों की छुट्टियों में शामिल हैं. इन सबको मिलाकर कई राज्यों में बैंक आधे महीने तक बंद रह सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने जरूरी बैंक काम पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी न हो.
अगस्त में इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद
- 3 अगस्त को रविवार होने की वजह से सारे देश में बैंक बंद होंगे, लेकिन त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की छुट्टी भी होगी.
- 8 अगस्त को सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अगस्त को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रक्षाबंधन की छुट्टी होगी.
- 13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
- 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी.
- 16 अगस्त को जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अगस्त को कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी.
- 27 अगस्त को आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन मनाया जाएगा.
- इसके बाद 28 अगस्त को ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी होगी.
- इनके अलावा, 10 और 23 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- साथ ही, हर रविवार यानी 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को भी बैंकों में काम नहीं होगा.
ऐसे निपटाएं बैंक से जुड़े जरूरी काम
आप इनका इस्तेमाल करके अपने जरूरी लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रखें कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग हो सकती हैं. कभी-कभी स्थानीय या केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन की वजह से छुट्टियों में बदलाव भी हो सकता है. इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से छुट्टियों की जानकारी जरूर लें. इससे आपका समय बचेगा और काम समय पर हो जाएगा.