
देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की गई थी. यह योजना हर साल 6000 रुपये का लाभ देती है, जो 3 किस्त में किसानों के सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं, जिसके तहत किसानों को 25000 रुपये तक का लाभ मिलता है.
किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों की ओर से भी योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक स्कीम ओडिशा राज्य की ओर से चलाई जाती है. यह स्कीम KALIA योजना है, जो पीएम किसान सम्मान योजना से ज्यादा आर्थिक मदद देती है. इसके अलावा, तेलंगाना की रायथु बंधु योजना में भी केंद्र सरकार की PM Kisan Yojana से ज्यादा आर्थिक मदद मिलती है.
किसमें कितना मिलता है पैसा?
KALIA और रायथु बंधु योजनाएं इस साल भी आर्थिक मदद दे रही हैं. आडिशा सरकार की कालिया योजना अभी भी जारी है और फरवरी 2025 में इसकी 11वीं किस्त भेजी गई थी. यह योजना छोटे और भूमिहीन किसानों को लाभ देती है. इसके योजना के तहत 10 हजार रुपये छोटे किसानों को सालाना लाभ दिया जाता है. वहीं भूमिहीन और कमजोर किसानों को पांच सीजन में 25000 रुपये या एकमुश्त 12500 रुपये दिया जाता है. इसके अलावा, बीमा का भी लाभ दिया जाता है.
तेलंगाना सरकार ने रायथु बंधु योजना को जनवरी 2025 से ‘रायथु भरोसा’ के नाम से फिर से चालू किया गया है. इस योजना के तहत हर एकड़ पर 12000 रुपये सालाना सहायता दी जाती है.
कालिया योजना में कैसे करें अप्लाई?
- इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट krushak.odisha.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- अब आधार नंबर दर्ज करें और Show बटन पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- सबमिट करने के बाद आपको एक ऐप नंबर मिलेगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
कौन से दस्तावेज चाहिए?
आडिशा सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत आपको आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है.
रायथु बंधु योजना में अप्लाई करने का प्रॉसेस
तीन से चार स्टेप में आप इस योजना के तहत अप्लाई कर लेंगे. सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल rythubharosa.telangana.gov.in पर जाना होगा. अब Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आधार नंबर, भूमि रिकॉर्ड और बैंक की जानकारी देनी होगी. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
—- समाप्त —-