
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये अपने गृह राज्य का पहला दौरा होगा, जहां वह 82 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिवादन होगा और वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो होंगे.
आज सुबह 10.15 बजे पीएम मोदी वडोदरा पहुंचेंगे, जहां वडोदरा एयरपोर्ट पर 30 हजार महिलाएं उनका का स्वागत करेंगी. इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी दाहोद पहुंचेंगे और लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे.
सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
सुबह 11.45 बजे दाहोद के खरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे और रेलवे समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके अलावा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 181 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार पेयजल सुधार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों और एक शहर की 4.62 लाख आबादी को 100 एल.पी.सी.डी. स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
दोपहर को भुज पहुंचेंगे पीएम
पीएम दाहोद से दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी भुज पहुंचेंगे, जहां पीएम 53 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें कंडला बंदरगाह के बुनियादी ढांचे, सोलर प्लांटस, पावर ट्रांसमिशन और सड़क निर्माण समेत विकास कार्य शामिल हैं. साथ ही कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी और महिसागर जिलों को सौगात मिलेगी.
अमहदाबाद में पीएम का रोड शो
इस पूरे कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम 7.30 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किमी लंबा रोड शो करेंगे. 50 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता-नागरिक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
ऐसा होगी 27 मई का शेड्यूल
पीएम मोदी 27 मई को सुबह 10.30 बजे गांधीनगर में दो किमी लंबा रोड शो करेंगे, जहां 30 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता उनका का स्वागत करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे और पीएम आवास योजना के तहत ₹1,006 करोड़ की लागत से निर्मित 22,055 घरों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम ₹1,000 करोड़ की लागत से निर्मित साबरमती रिवरफ्रंट चरण-3 की आधारशिला रखेंगे.
थराद-धानेरा और दिओदर-लाखणी पाइपलाइन का करेंगे शिलान्यास
इसके बाद स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 888 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली थराद-धानेरा पाइपलाइन और 678 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दिओदर-लाखणी पाइपलाइन का शिलान्यास किया जाएगा. अंत में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे.