
Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. असिस्टेंट कोच ने मैच से पहले कहा है कि हम अक्षर पटेल की मेडिकल जांच करेंगे.

क्या अक्षर पंजाब के खिलाफ खेलेंगे.
हाइलाइट्स
- दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल की मेडिकल जांच करेगी.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी दिल्ली.
- मैथ्यू मॉट ने टीम के प्रदर्शन पर उत्साह जताया.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट ने माना कि आईपीएल सीजन के दूसरे हाफ में उनका अभियान पटरी से उतर गई थी. लेकिन शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. मॉट ने यह भी बताया है कि अक्षर पटेल की हम मेडिकल जांच करेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर बात करते हुए मॉट ने कहा, ” अभी भी बहुत उत्साह है. हमारा अभियान अच्छा नहीं रहा. हमनें शुरुआती सेशन में कई मैच जीते लेकिन दूसरा हाफ खराब रहा. इसलिए, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए पॉजिटिव नोट पर हस्ताक्षर करने का अवसर है.” अक्षर पटेल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,” ईमानदारी से जवाब यह है कि मुझे पूरी तरह से पता नहीं है. वह आज ट्रेनिंग नहीं ले रहा है. लेकिन, हम आज वहां वापस आने पर पता लगा लेंगे.
मॉट ने आगे कहा,” जाहिर है कि वह पिछले दिन ठीक नहीं था. उसे कुछ अलग-अलग छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों के कारण काफी मुश्किल समय से गुज़रना पड़ा. मुझे यकीन है कि वह मैदान पर आकर खेलने के लिए प्रेरित है, लेकिन आज रात जब हम वापस जाकर मेडिकल जांच करेंगे, तो शायद हमें थोड़ा और पता चल जाएगा.”
अन्य भारतीयों के प्रदर्शन के बारे में मॉट ने कहा, “पिछले मैच में समीर (रिज़वी) ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया. अभिषेक पोरेल ने कुछ बेहतरीन काउंटर-पंचिंग नॉक खेले हैं और शायद उनका अगला कदम उन्हें मैच जीतने वाले योगदान में बदलना होगा. लेकिन हमारा पूरा समूह रोमांचक और प्रतिभाशाली है.”
Contact: satyam.sengar@nw18.com