एबी डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शानदार फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ शतक के बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ लीड्स में सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ दिया।

AB de Villiers
एबी डिविलियर्स ने 39 गेंद पर शतक लगाया
लीड्स: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ भी शतक ठोक दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 41 गेंद पर सेंचुरी ठोकी थी। अब लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए। इस टूर्नामेंट में वह सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

डिविलियर्स ने 46 गेंद पर 123 रन बनाए

एबी डिविलियर्स के बल्ले से 123 रनों की पारी निकली। 46 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के मारे। वह 14वें ओवर में ही आउट हो गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल को उनका विकेट मिला। डिविलियर्स को शुरुआती दो ओवर में दो ही गेंद खेलने का मौका मिला। लेकिन तीसरे ओवर में ब्रेट ली के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 22 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

लीग में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

41 साल के एबी डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 2024 में लीग की शुरुआत हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के बेन डंक, साउथ अफ्रीका के सारेल एर्वी और पाकिस्तान के कामरान अकमल के नाम एक-एक शतक है। डिविलियर्स ने सिर्फ 34 साल की उम्र में 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। वह वनडे इतिहास में सबसे तेज 31 गेंद पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

ऋषिकेश कुमार

लेखक के बारे मेंऋषिकेश कुमारऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।और पढ़ें